उत्तराखंड के लोक गायक संदीप उर्फ सोनू द्वारा 13 फरवरी को रिलीज होगा “जानू म्यर दिल में बसीगे” गीत! गीत के प्रोड्यूसर मनोज भारद्वाज एवं किरन भारद्वाज का जताया आभार।
लालकुंआ (,नन्दन राम आर्य )
पहाड़ की संस्कृति को बचाने के लिए कुमाऊनी गीतों का बड़ा ही महत्व रहता है! यूट्यूब के माध्यम से आप पहाड़ की संस्कृति को देख सकते हैं! ऐसे ही एक कुमाऊं के सिंगर है जो की अपने गीतों के माध्यम से पहाड़ की संस्कृति को बचाने के निरंतर प्रयास कर रहे हैं! जिनके द्वारा गाए गए पहाड़ी न्योली एवं झोडा चाचरी में दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है! इससे पूर्व उनके चर्चित गीत मोंटी चाचा, बैठ बाना मेरी गाड़ी मा, रीना, माया पिरती, एवम जन्म जन्म जैसे गीत में अपनी आवाज़ का जलवा दिखा चूके है । जी हां मैं बात कर रहा हूं लोग गायक संदीप सोनू की जिनका नया गीत “जानू म्यर दिल में बसीगे” जो की 13 तारीख को रिलीज हो रहा है!
इस गीत की लिरिक्स दिलीप कुमार ने म्यूजिक नितेश बिष्ट ने,निर्देशक सोहन चौहान, संपादक नवी बर्थवाल हैं!जिसमें मुख्य रूप से अभिनय करते हुऐ आपको अजय सोलंकी एवं नीरू बोरा दिखेंगे! प्रेस वार्ता में उन्होंने प्रोड्यूसर मनोज भारद्वाज का आभार व्यक्त किया मनोज भारद्वाज जो कि वर्तमान में विगत 15 साल से जापान में जॉब में कार्यरत हैं! लेकिन पहाड़ की संस्कृति से इस कदर जुड़े है कि आज भी उत्तराखंड की संस्कृति के लिए काम करने का जज्बा उनके मन में है! आपको बताते चले की इस गीत को आप उनके चैनल मनमलंग उत्तराखंड फिल्म(Mannmalang Uttarakhand Films) में 13 फ़रवरी को देख पाएंगे!




