क्राइमहरिद्वार

पुलिस ने 02 चोर चोरी की मोटर साईकिल सहित किए गिरफ्तार।

रूडकी हरिद्वार  23.04.2024

दिनाँक 17.04.2024 को वादी मैथली गुप्ता निवासी मकान नंबर 252, गली नंबर 2, मंगल विहार, सुन्हैरा रोड, रूडकी थाना कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली रूडकी पर अपनी मो0सा0 संख्या UK176482 को रिस्ट्रिक रेस्टोरेन्ट से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत किया गया।

जिसके क्रम मे प्रभारी निरीक्षक के द्वारा वाहन चोरी का अनावरण हेतु एक टीम गठित की गयी पुलिस टीम के द्वारा अथक प्रयास से एक आरोपी संजु कुमार पुत्र शेर सिंह को पकडा जिसके द्वारा बताया कि उसके द्वारा वाहन संख्या UK176482 को रिस्ट्रीक रेस्टोरेन्ट से चोरी करके 2000 रुपये में अरुण कुमार पुत्र योगेंद्र कुमार निवासी कुरालकी थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को बेच दी थी जो आसफनगर झाल की ओर गया है जिस पर उक्त पुलिस टीम के द्वारा आसफनगर झाल नहर पटरी तिराहे के पास से मय मोसा0 के धर दबोचा।

नाम पता आरोपी

1. संजु कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम दुधड़सादा थाना जुल्का जिला पटियाला

2.अरुण कुमार पुत्र योगेंद्र कुमार निवासी कुरालकी थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश।

पुलिस टीम

उ0नि0 नितिन बिष्ट

अ0उ0नि0 आषाढ सिहं

हे0का0 नूर हसन,

हे0का0नापु मनमोहन

Related Articles

Back to top button