सदस्य सपना कश्यप, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा की गयी जनसुनवाई ।
मुजफ्फरनगर
क्रान्ति बुलेटिन (शरद शर्मा)
मुजफ्फरनगर। सदस्य, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, लखनऊ द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग, मुजफ्फरनगर में आगमन हुआ। आगमन के समय नगर मजिस्टेट विकास कश्यप, डिप्टी कलेक्टर अपूर्वा यादव, पुलिस उपाधीक्षक रामाशीश यादव, सहायक श्रमायुक्त देवेश सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष शर्मा, जिला सूचना अधिकारी नर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0 आभा आत्रेय, डिप्टी जेलर दीपक सिंह, महिला थाना प्रभारी संगीता चौधरी, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान प्रकोष्ट से निरीक्षक रेनू सक्सेना, प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ट सुमनलता, उप निरीक्षक ज्योति तोमर एवं ज्योति यादव एवं डा0 राजीव कुमार, सदस्य बाल कल्याण समिति द्वारा पुष्प एवं लाइव प्लांट भेट कर स्वागत किया गया।
सपना कश्यप जी द्वारा उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 03 पात्र लाभार्थियों को लैपटॉप वितरित किये गये। इसके सदस्या द्वारा जनसुनवाई की गयी, जिसमें 28 महिलाओं द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिनके संबंध में उनकी समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुनकर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु संबंधित विभागों को एक सप्ताह में कार्यवाही की आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों में 04 प्रार्थना पत्र परियोजना अधिकारी, डूडा, 02 प्रार्थना पत्र तालाब से संबंधित अन्य 22 प्रकरण घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीडन, शादी अनुदान इत्यादि से संबंधित है। आयोग की सदस्य द्वारा प्रार्थना पत्रों पर तत्काल निष्पक्ष रूप से कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। जनसुनवाई उपरांत उनके द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया, जिसमें उनके द्वारा महिला बैरक में निरूद्व महिला बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली, जिसमें जिला कारागार में स्थित महिला बैरक में 62 महिलाऐं निरूद्व है, जिसमें से 14 महिलाऐ विधवा है, जिनके संबंध में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना से लाभान्वित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। जिला कारागार में निर्मित पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष एवं रेडियो एस0डी0 90.8 एफ0एम0 कक्ष का भी भ्रमण किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में नीना त्यागी संरक्षण अधिकारी, सचिन कुमार, आंकडा विश्लेषक, पूजा नरूला केन्द्र प्रबंधक, अजय कुमार उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त संजय कुमार आउटरीच कार्यकर्ता, नाथीराम एवं सुरेन्द्र सिंह व विपिन कुमार शामिल रहे।




