हरिद्वार
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सार्थक बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा गांव गांव जाकर ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक करने हेतु चौपाल आयोजित करने हेतु दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लालजीवाला क्षेत्र में चौपाल लगाकर युवा एवं बच्चों व आम लोगो को एकत्रित कर युवा पीढी को जागरुक कर नशे से भविष्य में होने वाले नुकसान के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

इसके अतिरिक्त मौजूद लोगों को वर्तमान मे बढ़ रहे साइबर सम्बन्धित धोखाधड़ी के सम्बन्ध जानकारी दी गयी तथा साइबर अपराध से बचने के प्रति जागरूक किया गया जैसे– फोन पर लोन देने के संबंधी बातो पर यकीन ना करे, गुमनाम नंबर से आए प्राइज जीतने वाले मेसेज और ईमेल पर ग़लती से भी क्लिक न करें


इसके अलावा यातायात के नियमों का पालन करने हेतु भी अवगत कराया गया ।




