Homeहरिद्वार

AHTU हरिद्वार ने दो माह से लापता नाबालिक बालिका को किया सीतापुर उत्तर प्रदेश पुलिस के सुपुर्द।

वही दूसरी तरफ आज दिनांक 13/ 06 /2025 को AHTU टीम द्वारा RPF / GRP हरिद्वार के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों / गुमशुदा तलाश हेतु संयुक्त अभियान चलाया गया।जिसके परिणाम स्वरूप अंबाला शहर (पंजाब) एक ही मोहल्ले से घर से भाग कर आये 07 नाबालिक बालको का रेस्क्यू किया गया

हरिद्वार

AHTU हरिद्वार टीम द्वारा नाबालिक बालिका रेशमा उर्फ़ आसमा (काल्पनिक नाम) उम्र 13 वर्ष जो की दिनांक 02/06/2025 को रोड़ीबेलवाला (हरिद्वार) क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया था व बाद आवश्यक कार्यवाही और CWC के आदेशानुसार उचित आश्रय गृह में संरक्षण दिलवाया गया व पूछ ताछ मैं उपरोक्त बालिका द्वारा घर के संबंध में कोई लाभप्रद जानकारी नहीं दे सकी । उपरोक्त बालिका के परिजनों की तलाश में काफ़ी अथक प्रयास के उपरांत थाना रेउवा जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश से संपर्क किया गया तो व उपरोक्त बालिका के संबंध में जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारे थाने में उपरोक्त बालिका के सम्बंध में गुमशुदगी अंकित हैँ व परिवार जनों से संपर्क कराया गया आज दिनांक 13/06/2025 को उपरोक्त बालिका के परिजन व संबंधित थाने से विवेचक उपस्थित आए बाद CWC के आदेशानुसार उपरोक्त बालिका को सकुशल विवेचक एवं उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया उपरोक्त बालिका परिवारजनों से मिलने के उपरांत परिवारजन व बालिका भावुक हो कर जोर-जोर से रोने लगे उपरोक्त क्षण में मौजूद AHTU टीम के सदस्यों के इस भावुकता पल पर आंखों में आंसू आ गए उपरोक्त बालिका के परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।व उच्चाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।

वही दूसरी तरफ आज दिनांक 13/ 06 /2025 को AHTU टीम द्वारा RPF / GRP हरिद्वार के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों / गुमशुदा तलाश हेतु संयुक्त अभियान चलाया गया।जिसके परिणाम स्वरूप अंबाला शहर (पंजाब) एक ही मोहल्ले से घर से भाग कर आये 07 नाबालिक बालको का रेस्क्यू किया गया दौरानी पूछताछ उपरोक्त बालकों द्वारा बताया गया कि हम सभी दोस्त हैं व ट्रेन से हरिद्वार आ गए थे जिनको उचित आश्रय गृह भिजवाया गया आदेश अनुसार प्रभारी निरीक्षक महोदयAHTU परिवार जनों की तलाश की जा रही हैँ।

✳️ *टीम : जनपद हरिद्वार**

1 ASI देवेन्द्र कुमार

2 हेका0 राकेश कुमार

3 म0हेका0 बीना गोदियाल

4 का0 जयराज भंडारी

5 का0 दीपक चन्द

6 का0 दीपक डबराल

 

Related Articles

Back to top button