बहादराबाद हरिद्वार
एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद में थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा अवैध खनन की रोकथाम अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त क्रम में थाना बहादराबाद पर सूचना प्राप्त होने पर शांतरशाह क्षेत्र में रो नदी में तत्काल छापेमारी कर दो महिंद्रा ट्रैक्टर मय ट्राली को अवैध खनन सामग्री के पकड़ कर सीज किया गया।
खनन सम्बधी रिपोर्ट सम्बंधित को प्रेषित की जा रही है।

सीज वाहन
1.महिंद्रा 575 बिना नंबर मय ट्राली (अवैध पांगी/रेत)
2 महिंद्रा 595 बिना नंबर मय ट्राली (अवैध पांगी/रेत)




