रामनगर
रिपोर्टर मजहिर खान
रामनगर से इस वक्त की बड़ी खबर आपको बता दे की रविवार की देर रात से लगातार हो रही तेज बारिश के बाद रामनग यज्ञर व आसपास के इलाकों में बरसाती ना लें लगातार उफान पर है इसके बाद सोमवार की सुबह एक प्राइवेट यात्री बस रामनगर से धनगढ़ी की ओर जा रही थी जिसमें कई यात्री सवारी थे बताया जाता है कि चालक द्वारा धनगढ़ी बरसाती नाले को पर करने के दौरा
न अचानक उसके ब्रेक फेल हो गए इसके बाद बस की चपेट में कई बाइक सवार आ गए यह बाइक सवार बरसाती नाले में जल स्तर कम होने का इंतजार कर रहे थे तथा कई लोग खड़े हुए थे बस के ब्रेक फेल होने के बाद मौके पर चीज पुकार मच गई इसी बीच बताया जाता है कि दो लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से रामनगर के सरकारी अस्पताल उपचार के लिए लाया गया है जहां घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है जानकारी मिलने के बाद मौके पर एवं रामनगर के सरकारी अस्पताल में प्रशासनिक का अमला पहुंच चुका।





