Homeहल्द्वानी

हल्द्वानी के विधायक सुमित ने लौटाया अपना गनर। 

हल्द्वानी

रिपोर्ट, मजहिर खान

: नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस विधायक के साथ अभद्रता के बाद हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का गनर हटा दिया गया है। लेकिन सुमित हृदयेश ने नया गनर को लेने से इनकार कर दिया है। विधायक सुमित का कहना है कि कप्तान के हम पर निगरानी पर हमला होता है और कप्तान की ही निगरानी पर किडनैपिंग कांड होता है और अब वह हमारे गनर हटाकर अपना जासूस हमारे साथ लगाना चाहते हैं जो कि हम होने नहीं देंगे, इसलिए हमने गनर वापस भेज दिया है और सुमित हृदयेश का सीधा आरोप है यदि उनके साथ किसी भी प्रकार की कोई भी घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार और नैनीताल जिले के कप्तान की होगी।

 

 

Related Articles

Back to top button