एक्सक्लूसिव खबरेंनैनीताल

सांसद अजय भट्ट ने बच्चों के लिए की बड़ी पहल सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती की वीडियो कॉल से लिया संज्ञान।

नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और सेवा भावना का परिचय दिया है।

लालकुआं (नैनीताल)

नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और सेवा भावना का परिचय दिया है।

लालकुआं स्थित कन्या जूनियर हाई स्कूल की रसोईघर की जर्जर स्थिति की जानकारी सांसद प्रतिनिधि श्री लक्ष्मण खाती जी के माध्यम से स्कूल के स्टाफ और भोजन माताओ ने सांसद जी को दी। इस पर उन्होंने तत्काल वीडियो कॉल के माध्यम से स्थिति का संज्ञान लिया और गंभीरता दिखाते हुए ₹2.5 लाख रुपये नए रसोईघर के निर्माण के लिए स्वीकृत किए।

 

इसी के साथ, पास के प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए कंप्यूटर और प्रिंटर की सुविधा नहीं थी। इसे देखते हुए सांसद जी ने बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए ₹1 लाख रुपये की सहायता से नया कंप्यूटर और प्रिंटर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया।

सांसद अजय भट्ट की इस पहल से स्कूल प्रबंधन, बच्चों और अभिभावकों में हर्ष की लहर है। क्षेत्र वासियों का कहना है कि सांसद जी ने एक बार फिर साबित किया है कि वे सिर्फ नेता नहीं, बल्कि समाज के सच्चे सेवक हैं, जिनकी प्राथमिकता जनता की समस्याओं का समाधान है। उपस्थित लोगों ने संसद अजय भट्ट आभार जताया और धन्यवाद दिया

Related Articles

Back to top button