श्यामपुर हरिद्वार
ग्राम नौरंगाबाद गैण्डीखाता श्यामपुर हरिद्वार मे एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को पिटने व झगडा करने का विडियो वायरल हुआ जिस पर थाना श्यामपुर से कर्मचारी गण को तुरन्त ग्राम नौरंगाबाद गैण्डीखाता मे भेजा गया तो देखा कि एक व्यक्ति जिसका नाम मनोज सैनी द्वारा अपनी पत्नी को पीट रहा था और उसके साथ झगडा कर रहा था।
मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों व ग्रामवासियो द्वारा काफी समझाने पर भी नही मानने पर उक्त व्यक्ति को मौके पर धारा 151 द0प्र0सं0 के तहत हिरासत में लिया गया। जिसे आज मान0 न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।




