मंगलौर
मंगलौर निवासी व्यक्ति द्वारा दिनांक 21 12 2023 को स्वयं की नाबालिक पुत्री को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के संबंध में अंतर्गत धारा 376 342 506 आईपीसी अधिनियम व SC /ST एसटी में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम के सदस्यों ने संबंधित वांछित अभियुक्तों के संभावित स्थानों पर लगातार दबिश देकर पीरपुरा से मुख्य अभियुक्त व इस कारनमें में उसकी साथी बनक युवती को दबोचने में कामयाबी हासिल की। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मोहम्मद ईशा पुत्र हसरत अली निवासी पीरपुर मंगलौर
2- युवती निवासी उपरोक्त




