प्रशासनहरिद्वार

मतदान अधिकारियों व माईक्रो आब्जर्व को अंतिम ईवीएम प्रशिक्षण दिया गया ।

हरिद्वार 13 अप्रैल 24

आज कन्वेंशन हॉल भेल के अंतिम प्रशिक्षण सत्र में मुख्य सामान्य प्रेक्षक लोचन सेहरा द्वारा शेष पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी और माइक्रो आर्ब्जवर को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप अपना दायित्वों का निर्वहन गम्भीरता से करें, व मतदान के समय ड्यूटी करते वक्त कोई कोताही न बरतें, उन्होंने माइक्रो आब्जर्व की शंकाओ / प्रश्नों के बारे में पूछा तथा उनका समाधान किया।

इससेे पूर्व मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण के द्वितीय अंितंम सत्र का में पीछासीन अधिकारियों , मतदान अधिकारियों व माईक्रो आब्जर्व को प्रशिक्षित किया, इस दौरान बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान नोडल अधिकारी प्रशिक्षण के. एन तिवारी ने अधिकारियों से उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों को क्रवार उत्तर दिया व मतदान सम्बंधी शंकाओं समाधान किया। मंच का सफल संचालन डा0 नरेश चौधरी द्वारा किया गया।

इस दौरान मास्टर ट्रेनर उमेश चन्द्र राय, संतोष चमोला आदि उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button