क्राइमहरिद्वार

शस्त्र लाइसेंस धारक द्वारा लाइसेंसी शस्त्र से फायरिंग करने पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

गंगनहर- 21.05.2024

आज दिनांक- 21.05.24 को पुलिस टीम रवाना शुदा देखरेख क्षेत्र, शांति व्यवस्था, रोकथाम जुर्म जरायम मे अंदर इलाका थाना हाजा क्षेत्र में मामूर थे।

डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई की शिवम विहार कॉलोनी में कॉलर के पापा नशा करके कॉलर को और उसके भाई को जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं मारने के लिए गन निकाल रखी है।

इस सूचना पर पुलिस पुलिस टीम मौके पर पहुंचे तो आरोपी संजीव शर्मा पुत्र स्वर्गीय घसीटा को गणेश चौक रुड़की से मय अस्लाह मय‌ कारतूस के पकडा गया।

आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध थाना ह गंग नहर पर आर्म्स एक्ट बनाम संजीव शर्मा पंजीकृत किया गया।

 

नाम पता आरोपी –

1- संजीव शर्मा पुत्र स्वर्गीय घसीटा निवासी शिवपुरम कॉलोनी रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार

बरामद माल

1- एक नाली बंदूक 12 बोर

2- 04 जिंदा कारतूस 12 बोर

3- 01 खोखा

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button