भगवानपुर हरिद्वार
दिनांक 30/06/2024 को वादी जसवन्त सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गांव अमरपुर काजी भगवानपुर ने वादी के भतीजे तुषार उर्फ गौरव को अज्ञात बाईक सवार व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नियत से फायर कर पैर में गोली मारने के सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या 538/24 धारा 307 दर्ज कराया गया था।
घटना के जल्द खुलासे हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे।
जिसके अनुपालन में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए मेन्युअल रूप से उक्त घटना के अनवरण के सम्बन्ध मे गहनता से सुरागरसी पतारसी करने पर आरोपियों की पहचान अभिषेक पुत्र आजाद निवासी ग्राम चेहड़ी थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर उ0प्र0 व अभिषेक पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम बुड्डा खेड़ा गुज्जर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर उ0प्र0 के रूप में हुई।

जिसपर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के मोबाईल नम्बर की लोकेशन के आधार पर दिनांक 04/07/24 को दोनों आरोपियों को होटल सूर्य लोक रेलवे रोड सहारनपुर से धर दबोचा गया।
आरोपी अभिषेक पुत्र आजाद जिस लड़की से प्रेम करता है उसकी शादी उसके परिजनो ने तुषार (पीड़ित) से तय कर दी थी शादी तुड़वाने के लिए आरोपी ने तुषार को जान से मारने की नियत से फायर किया था।
घटना की सत्यता की जांच की जा रही है।
आरोपियों की निशांदेही पर अभिषेक पुत्र आजाद के ग्राम चेहडी में उसके घर से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व देशी तमन्चा 315 बोर बरामद किया गया।
बरामदगी
1- एक देशी तमन्चा 315 बोर
2-घटना में प्रयुक्त बाइक मोटर 3-घटना मे प्रयुक्त कपडे
नाम पता आरोपी
1–अभिषेक पुत्र आजाद निवासी ग्राम चेहड़ी थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर उ0प्र0 ।
2-अभिषेक पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम बुड्डा खेड़ा गुज्जर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर उ0प्र0 ।




