हरिद्वार
आज छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट रजि 0927 के 7वाॅ स्थापना दिवस अपने मुख्य कार्यालय शिवालिक नगर पर मनाया गया । इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथी आदरणीय विधायक श्री आदेश चौहान जी रहे।
ओर माटी कला बोर्ड के राज्य मन्त्री आदरणीय श्री शोभाराम प्रजापति जी विशिष्ट अतिथि रहे।
इस अवसर पर संयोजक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ बबीता योगाचार्य ने संस्था मे महिला सशक्तिकरण, बाल कल्याण, गौ संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त अभियान के विकल्प पर आदि पर कार्य कैसे कर रहे विस्तारसे चर्चा की ।अब तक कितने यूवाओ के जागरूक कर चुके । साधना राघव ने प्लास्टिक मुक्त अभियान व संस्था के कार्यो के बारे मे बताया, कितने कार्य कहाॅ कहाॅ चल रहे है । निरू कौशिक प्रदेश उपाध्यक्ष ने भी गौ संरक्षण के बारे अच्छे से सभी को समझाया।मधु शर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारीगणका विस्तार परिचयकरवाया ।, प्रदेश मीडिया प्रभारी राधिका नागरथ ने इस कार्यक्रम का संचालन किया । प्रदेश यूथ प्रभारी आरती मेहता ने सारी जलपान की व्यवस्था की । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पूनम शर्मा ,जिला महामन्त्री निलम ,जिला मन्त्री दिपा व प्रीती ,जिला सचिव सविता ,जिला उपाध्यक्ष संगीता सैनी ,प्रवेश गुप्ता जी ,विकास गोयल जी नितिन वालिया जी ,विजयपाल जी सुरेश शर्मा जी , आदि हमारे टिम के सदस्य मौजूद रहे।





