एक्सक्लूसिव खबरेंमुजफ्फरनगर

13 वर्षों का अनुभव डॉ. मदन मोहन झा हुए ईवान हॉस्पिटल में शामिल।

मुजफ्फरनगर

नीतीश मालिक (संवाददाता)

मुजफ्फरनगर। डॉ. मदन मोहन झा मुजफ्फरनगर के ईवान हॉस्पिटल, भोपा रोड पर विश्व चिकित्सक दिवस के अवसर पर अस्पताल में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वह मुजफ्फरनगर की जनता के स्वास्थ्य का भरपूर ध्यान रखेंगे और चिकित्सा सुविधाओं में सुधार करेंगे, जिससे मरीजों को मेरठ या दिल्ली जाने की आवश्यकता न पड़े। डॉ. झा एक अनुभवी जनरल फिजिशियन/सर्जन हैं जिनके पास 13 वर्षों का अनुभव है। वह पहले वासुंधरा, गाजियाबाद में प्रैक्टिस करते थे और अब मुजफ्फरनगर में अपनी सेवाएं देंगे। उनकी विशेषज्ञता में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी, थायराइड सर्जरी, हर्निया सर्जरी और ब्रेस्ट सर्जरी शामिल हैं। डॉ. मदन मोहन झा की विशेषज्ञता:*गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी*: गैल ब्लैडर, लिवर और आंतों की सर्जरी,

*थायराइड सर्जरी*: थायराइड ग्रंथि की सर्जरी,

*हर्निया सर्जरी*: हर्निया की सर्जरी, जिसमें लैप्रोस्कोपिक और रोबोटिक सर्जरी शामिल हैं,

*ब्रेस्ट सर्जरी*: ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी, जिसमें मास्टेक्टॉमी और रिकंस्ट्रक्शन शामिल हैं।

उम्मीद है कि डॉ. झा की सेवाएं मुजफ्फरनगर के लोगों के लिए वरदान साबित होंगी और उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगी।

Related Articles

Back to top button