
हल्द्वानी
रिपोर्ट : मजहिर खान
हल्द्वानी में आधी अधूरी तैयारी के बीच सात दिवसीय सहकारिता मेले का शुभारंभ हो गया है। सांसद अजय भट्ट और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने फीता काटकर मेले की शुरुआत की, इस मेले में सहकारिता से जुड़े स्टॉल के अलावा डेढ़ सौ से अधिक खानपान व्यंजन व स्थानीय उत्पादों के स्टाल लगाए गए हैं। इसके अलावा रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेले की शुरुआत होगी बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस मेले में पहुंचेंगे। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सहकारिता लोगों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि अब तक सहकारिता के क्षेत्र में 8000 हजार करोड़ के ऋण वितरित कर दिए गए हैं। आज भी सहकारिता से जुड़े कई किसानों को ऋण आवंटित किया गया है ।





