Homeहरिद्वार

जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) का तेजी से चल रहा जन सम्पर्क।

हरिद्वार

जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति ) के लगातार चल रहे घर घर अभियान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली की उपस्थिति में जिला हरिद्वार की विधानसभा लक्सर के मखियालीकला में समाजसेवी किसान नेता मास्टर रिजवान के नेतृत्व में शाहरुख के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें क्षेत्र के मौजीज गणमान्य गुलजार मलिक, गुलजार अंसारी , इसरार मलिक, मंगता , नियामुल, दानिश, झुल्लू अंसारी, अनीश अंसारी, मोहम्मद कैफ, आस मोहम्मद राणा, इसरार अंसारी, शोएब अंसारी, मुराद अल्वी, गुलाम रसूल, वाजिद अंसारी, फरमान अल्वी आदि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने कहा कि जनता का तेजी से बढ़ता समर्थन और पार्टी की लोकप्रियता यह प्रमाण है कि जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) आज जनता की पहली पसंद बनती जा रही है। लोग पार्टी की साफ नीयत, मजबूत नीति और जमीनी संघर्ष से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं। सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि एकजुट होकर संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा तथा विधानसभा चुनाव 2027 में लक्सर क्षेत्र से पार्टी को ऐतिहासिक बढ़त दिलाने के लिए बूथ स्तर तक जनसंपर्क अभियान को तेज किया जाएगा।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष रुड़की हरिद्वार नदीम अहमद, वरिष्ठ नेता मुरसलीन राणा, जिला प्रभारी हरिद्वार फैजान अंसारी, वरिष्ठ नेता जमाल अख्तर, वरिष्ठ नेता मजीद राणा, वरिष्ठ नेता डॉ. इस्माइल, अकरम, सलीम अहमद, शाहरुख अहमद, मोहम्मद अर्श आदि सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button