प्रशासनहरिद्वार

तहसील प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल आयोजित।

बरसात के मौसम को देखते हुए हरिद्वार पुलिस की कसरत, उपकरणों से लैस जवानों ने की आपदा राहत बचाव कार्य की प्रैक्टिस।

बुग्गावाला  हरिद्वार

 

बरसात के मौसम को देखते हुए हरिद्वार पुलिस की कसरत, उपकरणों से लैस जवानों ने की आपदा राहत बचाव कार्य की प्रैक्टिस।

प्रगतिशील वर्षा ऋतु के दृष्टिगत जिलाधिकारी व एसएसपी हरिद्वार के आदेश के क्रम में भगवानपुर तहसील प्रशासन व बुग्गावाला पुलिस द्वारा ग्राम तेलपुरा की नदी में आपदा राहत बचाव कार्यों की मॉक ड्रिल की गई।

मॉक ड्रिल में तेलपुरा नदी में कुछ लोगों व बच्चों के फंसे होने की सूचना पर तत्काल आपदा राहत टीम बुग्गावाला द्वारा मौके पर पहुँचकर बाढ़ में फंसे 02 बच्चे, 02 महिलायें व 03 पुरूषों को रेसक्यू किया गया तथा प्राथमिक उपचार हेतु चिकित्सालय भिजवाया गया। बाढ़ पीडित लोगो को राहत सामग्री का वितरण भी किया गया। इस दौरान लोगो को बरसात के समय नदियों से दूर रहने सहित आपदा के दौरान बचाव के महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये।

मॉक ड्रिल में उप जिलाधिकारी भगवानपुर, पुलिस उपाधीक्षक बुग्गावाला, प्रभारी निरीक्षक बुग्गावाला, आपदा राहत टीम बुग्गावाला, फायर युनिट बुग्गावाला तथा तहसील प्रशासन भगवानपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Back to top button