Homeहरिद्वार

लक्सर खानपुर विधानसभा मे बी एस सी नर्सिंग ओर नर्सिंग की मिलेंगी सुविधा।

लक्सर ( कविता राजपूत )

लक्सर क्षेत्र के खानपुर विधानसभा मे कुड़ी हबीबपुर रायसी में हुई एक नई पहल से क्षेत्रवासियो मे दिखी खुशी की लहर।

चैयरमेन कटार सिंह जी ने बताया कि अब क्षैत्र मे बी एस सी नर्सिंग ओर नर्सिंग की सुविधा मिलेगी । कुड़ी हबीबपुर मे कटार सिंह चैयरमेन जी ने उत्तराखण्ड सरकार का दिल से बहुत बहुत धन्यवाद करते हुए कहा कि खानपुर विद्यानसभा मे सबसे पहले नर्सिंग कॉलेज को 50 सीट का आह्वान किया ।

उनहोने कहा कि हमारे क्षेत्र में बालिका एवं महिलाओं को दूर जाना पड़ता था , जो नर्सिंग का क्षेत्र है वह खासकर महिलाओं के और बालिकाओं के लिए है ,जो बच्चों के गार्जन्स हैं वो अपने बच्चो को दूर भेजने को तैयार नही थे ,अब उनको नर्सिंग की शिक्षा अपने क्षेत्र में मिलेगी ।

डॉक्टर राजीव ने बताया कि अब जो भी नया कोर्स आया है । खानपुर लक्सर मे बी एस सी नर्सिंग आय है 3 साल का कोर्स है डॉक्टर राजीव ने कहा कि आस पास के बचो के लिये बहुत ही अच्छा कोर्स है आस पास के जितने भी ग्रामीण क्षेत्र है सभी के लिये सुविधा उपलब्ध है जिसमे 50 सीट अवंटित हुई है ।

Related Articles

Back to top button