Homeनैनीताल

सेवानिवृत्त हो रही अनुचर को एसएसपी नैनीताल ने किया सम्मानित, स्वस्थ्य जीवन और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ दी भावभीनी विदाई।

नैनीताल 30.11.2025

नैनीताल पुलिस में नियुक्त *महिला अनुचर श्रीमती मोतिमा नैनवाल* को पुलिस विभाग में अपनी अनुकरणीय सेवा देकर सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में *SSP NAINITAL डॉ0 मंजूनाथ टीसी* द्वारा *बहुद्देशीय भवन हल्द्वानी* में विदाई कार्यक्रम का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत *श्री दीपम सेठ, डीजीपी उत्तराखंड* द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों हेतु दिए गए विशेष बधाई संदेश के साथ की गई।

इसके उपरांत *डॉ0 मंजूनाथ टीसी एसएसपी नैनीताल* द्वारा महिला अनुचर द्वारा मेहनत लगन तथा अथक परिश्रम से किए गए कार्य की सराहना करते हुए स्वस्थ्य और उत्तम जीवन की शुभकामनाएं भी प्रेषित की गई हैं। साथ ही विश्वास दिलाया कि आप पुलिस परिवार का अभिन्न अंग है, भविष्य में किसी तरह की जरूरत पड़ने पर पुलिस विभाग हमेशा साथ खड़ा रहेगा।

तत्पश्चात विदाई समारोह के दौरान सेवानिवृत्त हो रही अनुचर द्वारा लंबे समय की सेवा के पश्चात अपने-अपने विभागीय अनुभवों एवं महत्वपूर्ण पलों को सांझा किया गया।

सेवानिवृत हो रही अनुचर को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई और उन्हें उपहार स्वरूप *शॉल, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट* कर सम्मानित किया गया।

➡️ विदाई समारोह के दौरान *श्री मनोज कुमार कत्याल एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री अमित कुमार क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, श्री हरकेश सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल* सहित शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण तथा सेवानिवृत्त हो रहीं अनुचर के परिजन मौजूद रहे।

 

 

 

Related Articles

Back to top button