Homeहरिद्वार

चायनीज मंझे के लिए अभिभावक भी कहीं न कहीं जिम्मेदार होते हैं…..डॉ. विजयेंद्र पालीवाल ।

ज्वालापुर हरिद्वार

विद्या विहार एकेडमी हायर सेकंडरी स्कूल में आयोजित इनरव्हील क्लब हरिद्वार द्वारा आयोजित सर्वाइकल केंसर जागरुकता शिविर को संबोधित करते हुए पब्लिक स्कूल वेल्फेयर सोसायटी हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ. विजयेंद्र पालीवाल कहा कि बच्चों को पतंग उड़ाने के लिए अभिभावकों की कोई मनाही नहीं होती लेकिन उनके अभिभावकों को उनपर पूरी नज़र रखने होगी कि उनके बच्चे कहाँ से ओर कब ये मांझा खरीदारी कर घर में लाते हैं….यदि अभिभावक घर में ये मांझा देखते ही बच्चों को तुरन्त डांट दें व उन्हीं के सामने उसे जला दें तो बच्चे आगे से उसे नहीं खरीदेंगे एवं बच्चों को साथ लेकर उस दुकानदार के यहाँ जाएं जिससे उन्होंने ये खरीदा और उसने इन्हें बेचा उसके विरुद्ध तुरन्त कार्यवाही करें तो इसकी बिक्री होनी ही बंद हो जाएंगी. डॉ. पालीवाल ने कहा कि सभी स्कूल भी इस कैम्पेन का हिस्सा बने और जागरुकता अभियान चलाये एवं अभिभावकों से भी इस प्रकार की सहयोग हेतु अपील करें इस सबके लिए हम सबको सामुहिक प्रयास करना होगा. ये एक बेहद खतरनाक है जिसे रोकने की जिम्मेदारी हम सभी की भी है.

Related Articles

Back to top button