Homeहरिद्वार

विद्युत विभाग वालों की तानाशाही ग्राम मटकाबाद गरीब किसान परेशान किसान को नहीं मिल रहा इंसाफ।

लक्सर हरिद्वार

क्रांति बुलेटिन आरती सैनी

गरीब किसान बाबूराम बिनाअनुमति के बिना ही लगा दी 11000 की दो विद्युत लाइन। लक्सर क्षेत्र के मुटकाबाद गांव के बाबूराम पुत्र मामराज ने एक प्रार्थना पत्र विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे खेत में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा मेरे बिना अनुमति के ही 11000 की दो-दो लाइन के पोल लगाकर मेरे खेत से होकर निकाल दीगई ।

 

मैने हर जगह अपनी गुहार लगाई पर मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई सुनवाई के नामपर सिर्फ आश्वासन दिया गया विद्युत विभाग के ज ई ने पीड़ित किसान को कुछ ना कुछ बहाने बनाकर टाल देता है और बेवकूफ बनाता है यही हाल विद्युत विभाग के एसडीओ का है अब किसान बहुत ही पीड़ित और परेशान है और विद्युत विभाग से लाइन हटने की कार्रवाई मांग रहा है पोल और बिजली की लाइन हटाने की विनती कर रहा है पीड़ित किसान बाबूराम मामराज पुत्र मामराज विद्युत विभाग से न्याय चाहिए ।

Related Articles

Back to top button