Homeलालकुआं

तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप ।

लालकुआँ

कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत तेल डिपो समीप बच्चीधर्मा गांव में अभी अभी एक तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आस पास के लोगों ने सड़क किनारे बैठे तेंदुए का एक वीडियो बनाया है जो तेजी से इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में तेंदुआ सड़क किनारे एकत्रित मिट्टी के ढेर पर बैठा हुआ नजर आ रहा है। तेंदुए की मौजूदगी से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

इस मामले में वन क्षेत्रधिकारी चन्दन सिंह अधिकारी ने जानकारी दी कि उन्हें बच्चीधर्मा गाँव में तेंदुआ होने की अभी अभी सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि मौके पर वन विभाग की टीम को रवाना कर दिया गया है जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से सर्तक रहने की अपील की है।

इधर क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख कमल भंडारी ने वन विभाग से जल्दी ही तेंदुए को पकड़ने की मांग की है साथ ही उन्होंने गांव वासियों के घर में रहने तथा सर्तकता बनाए रखने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button