खानपुर
आरती सैनी
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आयोजित A.G.M. बैठक में उजाला समूह की C.L.F. (क्लस्टर लेवल फेडरेशन) की पदाधिकारी महिलाओं ने भारी मतों से श्रीमती मंजू देवी को विजयी बनाते हुए संगठन की अध्यक्ष चुना।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही सभी महिलाओं ने श्रीमती मंजू देवी को हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर श्रीमती मंजू देवी ने संगठन की सभी महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाएँगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे संगठन की सभी महिलाओं और पदाधिकारियों का सम्मान करेंगी तथा ऐसा कोई अवसर नहीं आने देंगी जिससे शिकायत का कारण बने।




