हरिद्वार संवाददाता,,, रणविजय कुमार
खबर हरिद्वार से है जहां आपको बताते चले की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य, विशिष्ट,अति विशिष्ट अतिथि के रूप में N H M के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉक्टर अजय कुमार नागरेकर, आशा कार्यक्रम की प्रभारी सीमा मेहरा जी,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संगीता भारद्वाज, सीमा जी, भेल हॉस्पिटल रानीपुर हरिद्वार से डॉक्टर अनीता, वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा,जी ,आशा स्वास्थ्य संगठन की प्रदेश अध्यक्ष,गीता पांडेय प्रदेश उपाध्यक्ष, सुनीता तिवारी प्रदेश महामंत्री,ललतेश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष, गंगा गुप्ता जी एम्स ऋषिकेश से पहुंची अंकिता गुप्ता जी सभी आयोजन कर्ताओं और उपस्थित सभी बहनों को कार्यक्रम मै पहुंचे परम पूज्य स्वामी राम मुनि जी महाराज महामंडलेश्वर, संत मंडल आश्रम का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। B M S प्रदेश महामंत्री सुमित सिंहल, जिला अध्यक्ष, चंद्र शेखर चौहान,संदीप सिंघानिया,D C Nautiyal ji, भेल CFFP से पवन कुमार जी सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने मै पूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम मै जनपद हरिद्वार के सभी 6 ब्लॉक की आशा बहनों के अलावा आशा फेसिलेटर,ब्लॉक कॉर्डिटर,और सीएमओ ऑफिस से डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर शालिनी चौहान जी संजीवनी हॉस्पिटल कनखल से डॉक्टर पायल ,आदि सभी की उपस्थिति,सभी के लिए गरिमामई रही।
जनपद हरिद्वार केवसभी 6 ब्लॉक की आशा बहनों,को ऋषिकेश से आई आशा बहनों की उपस्थिति भी महिला एकता ,सहयोग स्नेह,और कर्मठता की एक मजबूत मिशाल को दर्शाता नजर आया ,रानीपुर क्षेत्र के विधायक श्री आदेश चौहान जी का सहयोग आशीर्वाद युवा सभासद ,रॉबिन,जी राधेश्याम जी ,का सहयोग सराहनीय रहा। साथ ही साथ ,सुभाष नगर, टिहरी कॉलोनी की सभी आशा बहनों के अथक प्रयास और सहयोग से हम सभी बहनों का यह स्नेह मिलन समारोह बहुत ही भव्य और सुंदर बनाने मै सभी बहनों का आभार व्यक्त किया गया।





