हरिद्वार ( राजेश वर्मा )
देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने बड़े धूम धाम से 79 वां स्वतंत्रता दिवस पथरी के समुदयक् केन्द्र में मनाया। कार्यक्रम कि अध्यक्ष ता बैशाख सिंह पावर जी ने कि इन्होंने हरिद्वार जिले से आये सभी पूर्व सैनिको का स्वागत बड़े गर्मजोशी/ ढोल नगडो के साथ तिलक लगाकर किया।

कार्यक्रम कि शुरुआत ध्वजा रोहन, राष्ट्गांन, दीप प्रज्ज्वलित कर कि गई।
कुछ पूर्व सैनिको ने अपने सैनिक जीवन के अनुभव साझा किया तथा देश भक्ति से गीत गुन गुनाये।

समिति के द्वारा वीर नारियों को सम्मानित किया गया। तथा नये सदस्यों स्वागत समिति का पटका पहनाकर किया गया।
योगेंद्र पुरोहित जी (कोषा अध्यक्ष) ने आय व्यय कि जानकारी साझा की।
समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद सक्लानी जी ने समिति कि उपलब्धि के बारे में बताया तथा समिति का विस्तार कैसे करना है इसके गुण बताये।
अध्यक्ष जी बताया कि हमारा लक्ष्य जिले के हर पूर्व सैनिक तक पहुँच बनाना और पूर्व सैनिक कि सुविधाओ को हर पूर्व सैनिक तक पहुचना है।
अध्यक्ष जी ने पथरी के पूर्व सैनिको कि जमकर तारीफ कि जिन्होंने पिछले एक सप्ताह से कार्यक्रम कि तैयारी में अपना कीमती समय दिया।
कार्यक्रम कि समाप्ति भारत माता की जय के नारों Sabu साथ हुआ। इसके उपरांत भोजन।

भारत माता कि जय
इस शुभ अवसर पर *श्री* रणवीर सिंह नेगी, ट्रेपन सिंह रावत, बिजेंदर् सिंह चौहान, त्रि लोक सिंह चौहान, अवतार सिंह चौहान, गम्भीर सिंह चौहान, शुरबीर सिंह राणा, बी एस शर्मा, पी सी भट्ट, जितेंद्र अस्वाल, ओम प्रकाश थापा, सुरेश थापा, भगवान् सिंह, ऋतु राज चौहान, मुकेश चंदोलीय अधिकारी सिंह, इंद्र मोहन, शिव नंदन रुद्र नारायण आदि उपस्थित रहे।




