हरिद्वार सिडकुल
दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व चोरी वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम कर रही पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी।
थाना क्षेत्रान्तर्गत घटित हुई बाइक चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे चेक कर कड़ी सुरागरसी पतारसी करते हुए चैकिंग के दौरान डैंसो कम्पनी चौक के पास से एक अभियुक्त को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया। मौके से फरार की तलाश जारी है।
अभियुक्त द्वारा उक्त बाइक अपने साथी शुभम के साथ ज्वालापुर से चोरी करना बताया तथा सिडकुल क्षेत्र से अन्य मो0सा0 चोरी करना बताया। जिस पर अभियुक्त की निशांदेही पर चोरी की 02 अन्य बाइक भी बरामद की गई।
6-कां0 1093 अनिल कण्डारी
7-कां0 1352 ललित बोहरा




