
लक्सर ( आरती सैनी )
खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा जी के द्वारा 151 निर्धन कन्याओं की ऐतिहासिक सर्व धर्म सामूहिक विवाह का महा आयोजन किया गया आज केवी इंटर कॉलेज मैदान संपन्न कराया गया वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार शर्मा माननीय विधायक खानपुर एवं वरिष्ठ समाज सेविका सोनिया शर्मा जी द्वारा संपन्न कराया गया जिसमें हरियाणवी कलाकारों ने सबका अपने-अपने संगीत और नृत्य और माधुर रागनियां संगीत जनता का मन मोह लिया जनता माननीय विधायक उमेश कुमार जी से बहुत खुश नजर आई 151 कन्याओं की शादी देखने के लिए जनता का सैलाब भारी जनसंख्या में उमड़ाते जनशाला को देखकर लगता है कि सारी जनता माननीय विधायक उमेश कुमार शर्मा जी फैन हो गई हो खानपुर विधायक उमेश शर्मा जी कि यह उमड़ती भीड़ देखकर लग रहा है मिशन 2027 के चुनाव में उमेश कुमार जी की भारी वोटो से जीत शानदार जीत होगी बताते चलें आपको माननीय विधायक उमेश कुमार जी ने कहा कि वह किसी राजनीति के लिए यह 151 कन्याओं की शादी नहीं कर रहे बल्कि उनकी स्वयं की इच्छा थी कि वे करीब निर्धन कन्याओं का कन्यादान करें उमेश कुमार जी का यह भी कहना है कि एक दिन में 151 कन्याओं का कन्यादान किया इससे बड़ा दान क्या हो सकता है की मैंने एक दिन में 151 कन्या का कन्यादान किया।





