श्यामपुर हरिद्वार
दिनांक 05.02.2024 को थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा चलाये गए चैकिंग अभियान को सफल बनाने के क्रम में श्यामपुर पुलिस के द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम गैण्डीखाता में वाहन चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार आरोपी को बिना हेलमेट के गोमांश परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
आरोपी के विरुध उत्तराखंड गौ संरक्षण अधिनिमय के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई है।
बरामदगी
गोवंश का सिर, हड़िया,खाल व मांस।
नाम पता आरोपी
1-आजाद पुत्र मासूम अहमद निवासी मोहल्ला चारबाग पठानपुरा थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश ।





