भारतीय योग संस्थान ने पेश की मानवता की मिसाल।
हरिद्वार
अनेक वर्षो से निशुल्क चल रही भारतीय योग संस्थान हरिद्वार इकाई की पश्चिम जिले में Q क्लस्टर के श्री शिव शक्ति पार्क कमेटी सदस्य के सहयोग से आज दूसरा मधुमेह रोग निवारण शिविर आरंभ हुआ जो सभी साधकों एवं संस्थान सेवायों के निष्काम सेवा के कार्य द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ आज की संख्या 110 रही कार्यक्रम का आरंभ अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सुंदर सरस्वती वंदना के साथ प्रभा शर्मा एवं वंदनाजी एवं साथियों द्वारा हुआ तत्पश्चात आसन प्राणायाम ध्यान वार्ता हुई प्रार्थना एवं शांति पाठ के साथ मंच संचालक श्री ओपी शर्मा जी द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया आज की साधना पश्चिम जिले के अधिकारी श्री एसपी मौर्य श्री एमएल शर्मा श्रीमती अर्चना शशि बाला , *वरिष्ठ समाज सेवी एवं योग गुरु मंजू बालियांन्* ,सौरभ् सेक्सेना अशोक धर्म सिंह प्रवेश चौहान माहेश्वरी जी द्वारा हुई शवासन ध्यान नेत्र सुरक्षा क्रियाएं क्रमशः हरीश तनेजा जी सुशीला जी प्रभा शर्मा द्वारा की गई , वार्ता संस्थान का परिचय श्रीमती सुधा जैन जी द्वारा हुआ एवं मधुमेह रोग पर वाताॅ सुरेश भट्ट जी द्वारा की गई, आज की सुंदर मचसंचालन श्री ओपी शर्मा जी द्वारा कराया गया , कार्यक्रम मै आज की सबसे छोटी साधक 5 वर्षीय कनक बालियान द्वारा जनुषिरासन की सुन्दर प्रस्तुति की गयी। योग सस्थान का मुख्य उदेश्य ” *जियो ओर जीवन दो* है।कार्यक्रम के सफल होने पर सभी साधकों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई🙏




