लक्सर हरिद्वार (क्रांति बुलेटिन)
आरती सैनी
जनपद हरिद्वार के तहसील लक्सर में चर्चाओं का बना हुआ है विषय । आजकल जादूगर सम्राट शक्ति ने अपने तरह-तरह के रोमांचक जादू से लक्सर ही नहीं आसपास के गांव के लोगों का भी मन मोह लिया है और जादूगर सम्राट शक्ति का जादू देखने के लिए दूर-दूर से आ रही हैं।


लोगों की भीड़ उमड़ रही है। टिकट घर पर भी लंबी कतार लगी हुई है और जो एक बार जादूगर सम्राट शक्ति का जादू का रोमांचक जादू देख लेता है तो देखा ही रहता है । सपना है या हकीकत ऐसा जादू कहीं नहीं देखा होगा ऐसा मन विभोर करने वाला दृश्य देखने को मिलता है यहां पर जादूगर शक्ति सम्राट ने यह क्या जादू करके दिखाया आज पूरे लक्सर आंखों पर पट्टी बांधकर स्कूटी चलाई आज तक ऐसा जादू लक्सर में कभी नहीं हुआ जैसा जादूगर शक्ति सम्राट ने कर दिखाया और देखते हैं कि इनका यह जादू क्या-क्या करिश्मा दिखता है।




