क्राइमहरिद्वार

नशे के शौक के चलते युवा बने गुनहगार ।

एसएसपी के नेतृत्व में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही से सदमें में है नकारात्मक तत्व ,,पुलिस कप्तान द्वारा गठित विशेष टीमें दिखा रही हैं थेफ्ट व्हाइकल रिकवरी में अपना जोहर।

रुड़की

एसएसपी के नेतृत्व में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही से सदमें में है नकारात्मक तत्व ,,पुलिस कप्तान द्वारा गठित विशेष टीमें दिखा रही हैं थेफ्ट व्हाइकल रिकवरी में अपना जोहर।

वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व पूर्व में चोरी वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।

जिसके अनुपालन में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक कर गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए जैरासी क्षेत्र से 02 अभियुक्तों व 01 विधि विवादित किशोर को रुड़की ,कलियर, गंगनहर से चोरी हुई अपाचे और स्प्लेंडर मोटर साइकिलो के साथ पकडा गया।

अभियुक्त नशे के आदी हैं जो नशे की लत को पूरा करने के लिए दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं पुलिस को धोखा देने की नीयत से बाइक का कलर चेंज करके नंबर भी बदल देते थे व बाइक के पार्ट्स अलग अलग कर औने पौने दामों में बेच देते हैं।

अभियुक्तों द्वारा रुड़की गंगनहर आदि क्षेत्रों से मो0सा0 चोरी की भिन्न-भिन्न घटनाओं को अंजाम देना स्वीक किया जिनकी निशांदेही पर चोरी की 05 अन्य मो0 सा0 बरामद की गई।

कोतवाली रुड़की पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई।

नाम पता अभियुक्त-

1-सलमान पुत्र लियाकत निवासी ग्राम जौरासी थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार

2. सहबाज पुत्र मुस्लिम निवासी ग्राम जौरासी थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार

3. विधि विवादित किशोर

बरामद मोटर साइकिलों का विवरण-

1- स्प्लेंडर- 04

2- हीरो एचएफ डिलक्स

3- रॉयल एनफील्ड बुलेट

4- हीरो सीटी डीलक्स

5- अपाचे

 

 

Related Articles

Back to top button