एक्सक्लूसिव खबरेंमुजफ्फरनगर

डी एस पब्लिक स्कूल ने मातृ दिवस पर किया मातृशक्ति को नमन ।

मुजफ्फरनगर

क्रान्ति बुलेटिन (शरद शर्मा)

मुजफ्फरनगर। डी एस पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस के अवसर पर जीवन में मां के महत्व का गुणगान करते हुए तथा मां के लिए शीश झुकाते हुए मातृशक्ति को नमन किया गया । कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने लघु नाटिकाओं ,गीत, कविताओं एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा मां के प्रति अपने प्रेम का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप एवं वशिष्ट अतिथि प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, डाक्टर रेखा सिंह तथा डॉक्टर मिताली गोयल, श्री साईं नर्सिंग लाईफ , सर्कुलर रोड ने उपस्थित होकर मातृशक्ति को नमन करते हुए मंच को सुशोभित किया एवं विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया । स्कूल मैनेजर सुधीर कुमार शर्मा, डायरेक्टर रेणु शर्मा ,एजुकेशन डायरेक्टर संतोष जैन एवं प्रधानाचार्य गगन शर्मा ने सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया‌। एवं अतिथियों को विद्यालय द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मीनाक्षी स्वरूप एवं विशिष्ट अतिथि डॉ रेखा सिंह एवं डॉ मिताली गोयल सहित स्कूल मैनेजर सुधीर कुमार शर्मा ,डायरेक्टर रेणु शर्मा, एजुकेशन डायरेक्टर संतोष जैन एवं प्रधानाचार्य गगन शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मां के प्रति अपनी भावनाओं का प्रदर्शन करते हुए अपनी माता के लिए आकर्षक बधाई पत्र भी बनाकर उन्हें भेंट किए। बच्चों के द्वारा बनाए गए आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड पर अपने लिए व्यक्त भावनाएं देखकर माताओं ने बच्चों को गले से लगा लिया। मातृ दिवस पर आयोजित हुए इस विशेष कार्यक्रम में मातृशक्ति को नमन करते हुए एवं मां के प्रति प्रेम एवं समर्पण का प्रदर्शन करते विद्यालय ऑडिटोरियम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मीनाक्षी स्वरूप ने बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए सभी उपस्थित माताओं को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दीं ।

 

कार्यक्रम में विशेष रूप से उन्होंने सीमाओं पर मातृभूमि की रक्षा करने वाले सैनिकों एवं उनकी माताओं को भी नमन किया। उन्होंने विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसकी तैयारी करवाने वाले सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को भी बधाई दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ रेखा सिंह एवं डॉक्टर मिताली ने भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। डॉ रेखा सिंह ने उपस्थित माताओं को मातृ दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कहा कि बच्चों को प्यार करने के साथ-साथ उन्हें संस्कारित करना भी हमारा कर्तव्य है। विशिष्ट अतिथि डाक्टर मिताली गोयल ने बच्चों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए विद्यालय टीम को इस कार्यक्रम की आयोजन के लिए साधुवाद दिया। आयोजित हुए कार्यक्रम में कक्षा 6 एवं कक्षा 7 की छात्राओं नबा, दीप्ति ,ख्वाहिश , नीलांशी, अवनी ,वैष्णवी, साम्राधया, निहारिका, नव्या ,आराध्या सोनकर, आराध्या ,अक्षिता, विनम, स्तुति ,आराध्या कश्यप ,आरोही, इष्टी एवं आराध्या चौधरी ने ऐसी होती है मां गीत पर प्रस्तुति देकर मां के प्रति अपनी भावनाओं का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त भानु प्रताप ,आयुष राणा, सिया, मुदिता, अशना, इशिका, बुलबुल मान्या, अदिति, सिमरन, वंशिका, एंजेल शर्मा , हर्षित अग्रवाल एवं प्रियांशी ने लघु नाटिका द्वारा जीवन में माता-पिता की महत्ता को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में शारवी ,अनविक ,वेदिका, वीर एवं विहान ,अतिक्ष ,अथर्व, अश्विनी रिद्धि , अजीम खान तथा दिविषा की मदर्स अनु ,पूनम, रचना ,अनीता, श्रुति ,पूनम चौधरी ,सपना, प्रिया, दीपा, फिजा एवं सुविधा ने अपने बच्चों के साथ शानदार प्रस्तुति देकर सभी को भाव विभोर कर दिया। जूनियर सेक्शन में कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों ने भी मां के प्रति अपनी भावनाओं का प्रदर्शन करते हुए ग्रुप डांस द्वारा मां के प्रति अपने प्रेम का प्रदर्शन किया। कक्षा नर्सरी के बच्चों ने आशियाना, एलकेजी के बच्चों ने जन्म जन्म तू ही मेरे साथ मां, एवं यूकेजी के बच्चों ने देखी जब से दुनिया तेरी ममता ही पायी मां गीतों पर भावपूर्वक प्रस्तुति देकर मां के प्रति अपने प्रेम का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर संतोष जैन एवं प्रधानाचार्य गगन शर्मा ने मुख्य अतिथि अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं विशिष्ट अतिथि डॉ रेखा सिंह एवं डॉ मिताली गोयल को उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए सभी को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button