
हरिद्वार
आज दिनांक 17.11.2025 को थाना कनखल को सूचना मिली कि बाल्मीकि बस्ती में कुछ व्यक्ति सडक मे हो हल्ला, झगडा,शांति भंग व हुडदंग आदि कर रहे है
उक्त सूचना पर चेतक / थाना मोबाईल मौके पर पंहुची तो 4 व्यक्ति आपस मे गाली गलौच हो हल्ला व मार पीट व मरने मारने पर उतारु था जहां पर काफी भीड एकत्रित थी काफी समझाने का प्रयास किया गया किन्तु नही माने और उग्र होकर उत्तेजित होकर मार पीट पर उतारु थे
जिस पर पुलिस टीम द्वारा चारों लोगों को हिरासत मैं लेकर विधिक कार्रवाई की गईl

गिरफ्तार अभियुक्त
1- कमल कुमार पुत्र चॉदमल निवासी रविदास मन्दिर जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार उम्र 28 वर्ष
2- कपिल पुत्र बिजेन्द्र धीमान नि0 रायसी लक्सर हरिद्वार उम्र 30 वर्ष
3- क्रिस पुत्र सन्दीप कुमार नि0 बाल्मिकी बस्ती थाना कनखल हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
4- अश्वनी पुत्र अजय बैनीवाल नि0 बाल्मिकी बस्ती थाना कनखल हरिद्वार उम्र 30 वर्ष




