Blog

अति पिछड़ी जातियों ने 2 अक्टूबर गांधीजी व शास्त्री जी की जयंती पर एकजुट होकर लडाई लडने का लिया संकल्प ।

मुजफ्फरनगर 2 अक्टूबर 2024

आज 2 अक्टूबर को अति पिछड़ा वर्ग के संयुक्त पदाधिकारियों ने भारत के महापुरुषों राष्टपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी पूर्व प्रधानमंत्री भारत की जयंती पर एक गोष्ठी का आयोजन किया।  गोष्ठी से पहले राष्टपिता महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी पूर्व प्रधानमंत्री भारत के चित्र पर फूलमाला चढ़ा कर नमन किया और गोष्ठी में अति पिछड़ा के समाजसेवियो ने दोनों महापुरुषों के जीवन और कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए भारतवर्ष के लिए दोनों महापुरुषों के योगदान व बलिदान की चर्चा की

अति पिछड़े समाज के सामाजसेवियो ने विचार रखते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी देश के ऐसे प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने देश की उन्नति के लिए कई अच्छे कदम उठाए उसमें हरित क्रांति गेहूं क्रांति और अमेरिका के सातवें युद्धपोत के सातवें बडे को वापसी यह चेतावनी देकर अमेरिका को ललकारा की भारत की समुंद्री सीमा घुसते है बेडे की समाधि समुद्र में बना देगे जिससे अमेरिका के युद्धपोत वापस मगा लिये अमेरिका ने झूके नहीं डटे रहे निडरता से ऐसे साहसी थे शास्त्री जी ऐसे कई महान कार्य किए हैं वही महात्मा गांधी जी ने शांति का पाठ पढ़ाते हुए एकजूटता से रहने और एकजुट होकर अंग्रेजों से आजादी दिलाने व अनेको समस्या समाधान के एकजुटता का काम किये उसमे एक दांडी मार्च भी किया और नमक आंदोलन जैसे आंदोलन चलाकर इस देश की जनता को इकट्ठा कर देश को आजाद करने के लिए पूरे देश में एक माहौल पैदा किया जहां वहीं कुछ लोगों ने जो उनके विरोधी थे जो नहीं चाहते थे देश आजाद हो और देश में गांधी की नीतियां चले उन्होंने विरोध भी किया परंतु हम आज यहां गांधी जी के उनके बलिदान और शास्त्री जी के बलिदानों को याद करते हुए उनके जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन कर उनके एकजुटता के संदेश को जन जन अति पिछड़ा वर्ग हर जाति धर्म तक पहुचायेगा एकजुटता के लिये गाँव गाँव मिटिंग कर जागृति पैदा शिक्षा रोजगार राजनैतिक हिस्सेदारी के लिये अभियान एक मिशन जैसे बाबा भीमराव आंबेडकर जी, मान्यवर काशी राम जी, राष्टपिता महात्मा गॉंधी, लालबहादुर शास्त्री जी, सुभाष चंद्र बोस जी ने चलाया था एकजुटता का बह हम सभी अति पिछड़ा वर्ग की सभी जातियाँ पाल, गडरीया , नाई‌, सैन ,विश्वकर्मा, पांचाल, धीमान,4- बंजारा ,नाईक, छींपी , कश्यप , सैनी , जोगी, उपाध्याय , दर्जी, रोहिला , कुम्हार , प्रजापति‌, बारी , सुनार ,भाट, गौसाई , भटनागर भुर्जी आदि सभी अति पिछड़ी जातियाँ मिलकर मिशन कैडर कैम्प गाँव गाँव चलायेगी और तब एक बड़ा महासम्मेलन करेगे

और गोष्ठी में उक्त अति पिछड़ी जातियों ने के वरिष्ठ समाजसेवियों ने विचार रखे गोष्ठी में शिव कुमार पाल पाल महासभा जिला अध्यक्ष , डॉक्टर नरेश कुमार विश्वकर्मा वरिष्ठ समाजवादी नेता , अमरनाथ सिंह पाल वरिष्ठ भाजपा नेता , हरेंद्र पाल राष्ट्रीय लोकदल नेता, सत्यवीर सिंह प्रजापति एडवोकेट वरिष्ठ समाजसेवी , राहुल प्रजापति युवा नेता प्रमोद प्रजापति जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रजापति महासभा , जगबीर सिंह प्रजापति वरिष्ठ समाजसेवी, किरनपाल प्रजापति‌, ने विचार रखे इस गोष्ठी शामिल रहे सोनू प्रजापति बीडीसी, सागर प्रजापति युवा नेता , नरेंद्र बंजारा , नीतीश कुमार सैनी, राहुल प्रजापति, राजेंद्र धीमान, श्याम सिंह सैनी ,,जितिन कश्यप ,सचिन कुमार, पवन प्रजापति ,मनोज पाल , अनिल पाल, किरण पाल प्रजापति, आदि सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर फूल माला चढ़ा कर नमन किया और सुक्ष्म जलपान हुआ।

गोष्ठी में पहुचे सभी वरिष्ठ समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया ।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button