क्राइमहरिद्वार

ज्वालापुर पुलिस का अवैध शराब माफिया व सट्टोरियों के खिलाफ अभियान किया तेज।,

ज्वालापुर हरिद्वार 12/12/2025

ज्वालापुर पुलिस का अवैध शराब माफिया व सट्टोरियों के खिलाफ अभियान तेज, अभियान के तहत 05 शराब माफिया व 01 सटोरिये का धरा, व0उ0नि0 खेमेन्द्र गंगावर की अगुवाई की बडी कार्यवाही

प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के निर्देशन पर व0उ0नि0 खेमेन्द्र गंगावर की अगुवाई में दिनांक 11/12-12-25 को अवैध शराब व सट्टे की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत ज्वालापुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब व सट्टे में लिप्त अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाते हुए 05 शराब माफिया व 01 सटिरिये को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से अलग – अलग मात्रा में 160 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का व 104 पव्वे अंग्रेजी शराब 8 PM मार्का तथा सट्टा उपकरण सहित 2100/रुपये बरामद किये गये। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर आबकारी अधिनिमय व जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण – 1-अंशुल पुत्र विनोद नि0 गली नं0 ए-10 सुभाषनगर ज्वालापुर हरि0

2- महावीर पुत्र सिंगारा नि0 शिवमूर्ति सिंहद्वार को0 ज्वलापुर हरि0

3- अन्शु दुबे पुत्र शिवकरण दुबे नि0 ग्राम भडेसा पो0 निराया जिला कानपुर देहात थान गजनेर उ0प्र0 हाल – लाल मन्दिर ज्वालापुर हरि0

4- अजय सैनी पुत्र बिट्टू सैनी नि0 गली नं0 डी 10 सुभाषनगर ज्वालापुर हरि0

5- नकुल पुत्र डालचन्द्र नि0 पीर वाली गली आर्यनगर चौक ज्वालापुर हरि0

6- अमन पुत्र स्व0 नानू नि0 मौ0 कैथवाडा निकट अली मस्जिद को0 ज्वालापुर हरि0

बरामदगी- 160 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का व 104 पव्वे अंग्रेजी शराब 8 PM मार्का (कुल 264 पव्वे अवैध शराब) तथा सट्टा उपकरण व नगदी 2100/रुपये

 

 

 

Related Articles

Back to top button